Friday, April 18, 2025

INDIA, News, Politics

Maharashtra: ‘…अजित पवार ने आंख देखने का नया व्यवसाय शुरू किया है’,मुंबई इफ्तार पार्टी में डिप्टी सीएम के बयान पर भाजपा सांसद नारायण राणे का तंज

BJP MP Narayan Rane says, It seems Ajit Pawar has started a new business of checking eyes

 (  के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ( Ajit Pawar )ने मुंबई में इफ्तार पार्टी के दौरान कहा कि, ये त्योहार हमें साथ रहना सिखाते हैं। हमारी असली ताकत एकता में निहित है।’ उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपका भाई अजित पवार आपके साथ है। अगर कोई हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को डराने या सांप्रदायिक विवाद पैदा करने की हिम्मत करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ( Ajit Pawar ) इस बयान पर भाजपा सांसद नारायण राणे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, ‘ऐसा लगता है कि अजित पवार ने आंखें जांचने का नया धंधा शुरू कर दिया है।’

महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले दिनों हुए सांप्रदायिक दंगे के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का एक बयान सुर्खियां बटोर रहा है।दरअसल पवार की पार्टी एनसीपी ने मुंबई में एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इसमें अजित पवार भी शामिल हुए, उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय को डराने या सांप्रदायिक विवाद पैदा करने की किसी भी कोशिश का सख्ती से जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

बता दें कि हाल ही में अजित पवार ने अपने कैबिनेट सहयोगी नितेश राणे द्वारा मुसलमानों के संबंध में दिए गए बयान को ‘‘भ्रामक’’ करार दिया था और राज्य के नेताओं को संयम बरतने की सलाह दी थी। नितेश राणे ने कहा था कि मुसलमान छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना का हिस्सा नहीं थे। जब अजित पवार से राणे की इस टिप्पणी के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नेताओं को यह ध्यान में रखना चाहिए कि उनके द्वारा सार्वजनिक रूप से दिए गए बयानों से सांप्रदायिक तनाव पैदा न हो।

बीजेपी सांसद नारायण राणे ने एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार ( Ajit Pawar ) के मुस्लिम भाइयों को आंख दिखाने वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा-लगता है कि अजित पवार ने आंख चेक करने का नया धंधा शुरू कर दिया है।

वहीं इस दौरान दिशा सालियान की मौत मामले में नारायण राणे ने कहा कि, ‘दिशा सालियान के पिता को हाईकोर्ट जाना पड़ा क्योंकि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला है। उनके पिता को लगा कि उन्हें पुलिस से न्याय नहीं मिलेगा, इसलिए वो हाईकोर्ट गए।

इस दौरान उन्होंने एक वाकिया साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, उद्धव ठाकरे के पीए, जो अब शायद विधायक हैं, ने मुझे फोन किया। मैं भी उस समय घर जा रहा था और उन्होंने (पीए) कहा कि उद्धव ठाकरे मुझसे बात करना चाहते हैं… उन्होंने (पीए) पूछा क्या आप बात करेंगे? मैंने पूछा कि वो (उद्धव ठाकरे) कहां हैं और उन्हें फोन दें। जैसे ही उन्होंने (उद्धव ठाकरे) फोन रिसीव किया, मैंने कहा जय महाराष्ट्र। उन्होंने (उद्धव ठाकरे) मुझसे पूछा कि क्या मैं अब भी जय महाराष्ट्र कहता हूं, तो मैंने कहा कि मैं मरते दम तक जय महाराष्ट्र कहता रहूंगा। जय महाराष्ट्र मातोश्री की संपत्ति नहीं है, ये छत्रपति शिवाजी महाराज की संपत्ति है… उन्होंने कहा, ‘मैंने (प्रेस में) कहा कि एक मंत्री इसमें शामिल हैं… वह (आदित्य ठाकरे) मंत्री थे जब सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की यह घटना हुई… हर कोई इसके बारे में जानता था, और सबूत भी थे’।

वहीं दिशा सालियान मामले में भाजपा नेता राम कदम ने कहा, ‘क्या दिशा के पिता को यह अधिकार नहीं कि उनकी बेटी की हत्या के मामले में उन्हें न्याय मिले?.. दिशा सालियान के परिवार को न्याय मिलकर रहेगा। आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे को इस बात का जवाब देना होगा कि बार-बार दिशा सालियान का नाम आने के बाद उनके हाथ क्यों कांपते हैं?’

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *