उत्तर प्रदेश के
फिरोजाबाद (
Firozabad ) जिले में जसराना की इंडियन बैंक ( Indian Bank ) शाखा में खाताधारकों के खातों से लाखों रुपये निकल गए। किसी के खाते से सात लाख तो किसी के से 17 लाख निकाले गए। मामला सामने आने के बाद से शाखा प्रबंधक और कैशियर भी गायब हैं।आगरा में बैठे मंडलीय अधिकारी शिकायत मिलने पर हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे ।
फिरोजाबाद की इंडियन बैंक ( Indian Bank )की शाखा जसराना में 14 ग्राहकों से 60 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी बैंक कर्मचारियों ने कर दी। शुक्रवार को बैंक में धोखाधड़ी का आरोप लगाकर ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया। ग्राहकों का आरोप है कि बैंक कर्मचारियों ने उनसे खाते में रुपये जमा करने के ले लिए। बाउचर में मुहर लगाकर रसीद दे दी। अभी तक रुपये खाते में नहीं पहुंचे। बैंक में हंगामा होने पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची। ग्राहकों एवं कर्मचारियों से बयान लिए। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।
पिछले कई दिनों से इंडियन बैंक ( Indian Bank )की शाखा जसराना के शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह पर कुछ ग्राहकों ने जमा पैसे का गबन करने का आरोप लगाकर बैंक के अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई थी। शुक्रवार सुबह बैंक खुलने पर कई व्यापारी, किसान, आमजन एवं महिलाएं बैंक जा पहुंचे। ग्राहकों ने अपने खातों से रुपये गायब करने का आरोप लगाया। ग्राहकों के करीब 60 लाख रुपयों की धोखाधड़ी का आरोप है।
बैंक में गड़बड़ी की जानकारी होने पर लोगों ने हंगामा किया। हंगामा होने पर बैंक में कामकाज बंद हो गया। लोगों ने शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों की साठगांठ से लाखों रुपये के घोटाले होने की बात कही। बैंक के खातों से रुपये गायब होने और हंगामा होने की जानकारी होने पर थाना जसराना से पुलिस फोर्स पहुंच गया।
ग्राहकों के साथ कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ की। वहीं पीड़ितों के बयान भी दर्ज किए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि सूचना पर फोर्स भेजा गया था। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
जसराना की मां कामाख्या ट्रेडर्स के संचालक वरुण गुप्ता के मुताबिक उन्होंने 19 मार्च 2025 को 149000 अपने करंट अकाउंट में जमा किए थे। इसके बाद उन्होंने पार्टी को पेमेंट करने के लिए चेक लगाया था लेकिन वरुण का चेक खाते में रकम पूरी होने के बाद भी बाउंस कर गया। जब वरुण ने इस मामले में बैंक में जाकर चेक बाउंस होने का कारण पता करने पहुंचा तो पता चला कि 149000 जमा करने की पर्ची तो उन्हें बैंक की कैशियर ने दी लेकिन पैसा उनके खाते में जमा ही नहीं किया गया।
मोहल्ला मझौआ निवासी राजीव गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपना पैतृक मकान बेचकर बैंक में 20 लाख रुपये जमा किए थे, कुछ समय बाद उन्होंने 12 लाख रुपये निकाल लिए, लेकिन अब उनके खाते से 8 लाख रुपये गायब हो चुके हैं। बैंक कर्मचारियों ने चेक बुक खराब बताकर वापस ले ली थी, जिससे उन्हें धोखा दिए जाने का अहसास हुआ।
इसी तरह, सलेमपुर निवासी मीरा देवी, जो वर्तमान में पंजाब में रहती हैं, ने बताया कि बेटी की शादी के लिए बैंक( Indian Bank ) में जमा कराए गए 5 लाख रुपये गायब हो चुके हैं। व्यापारी शिवम गुप्ता ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मचारी अक्सर कनेक्टिविटी न होने का बहाना बनाकर नकद राशि अपने पास रख लेते थे और बाद में खाते में डालने का दावा करते थे। उनके पास जमा की पर्ची तो है, लेकिन खाते में पैसा नहीं दिख रहा। इसके अलावा नगला घनी निवासी शीलेष यादव और अन्य कई ग्राहक अपने खातों की जांच करा रहे हैं, जिनके पैसे भी गायब होने की आशंका है।
जसराना (फिरोजाबाद)। इंडियन बैंक की शाखा जसराना में ग्राहकों के 60 लाख से अधिक की धनराशि की धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद शनिवार को बैंक में अपने खाते के बारे में जानकारी लेने के लिए लोग पहुंचे। बाहर से आने वाले स्टाफ ने लोगों को जानकारी दी। हालांकि अवकाश होने के कारण कम लोग ही बैंक में पहुंचे। सोमवार को पूरे मामले की परतें खुलने की संभावना है। वहीं शुक्रवार को 60 लाख की धनराशि के गबन की बात कही जा रही थी। शनिवार की देर शाम तक एक करोड़ से अधिक की धनराशि के गायब होने की बात सामने आई।
व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नवीन शिवहरे के खाते से भी पैसे गायब होने पर अध्यक्ष एवं अन्य व्यापारियों ने शुक्रवार की शाम एसपी देहात से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी। एसपी देहात ने कोतवाली में जाकर तहरीर देने के के बाद कार्रवाई करने की बात कही।
किसानों, व्यापारियों, आम आदमी एवं महिलाओं के खाते से एक करोड़ से अधिक की धनराशि का गबन सामने आने के बाद हर कोई हैरत में पड़ा हुआ है। बैंक कर्मचारियों द्वारा नए तरीके से धोखाधड़ी की गई है। आए दिन बैंक में सर्वर नहीं आने की समस्या से ग्राहकों को अवगत कराया जाता था।
मोहल्ला गाडीवान निवासी महिला नीरज देवी ने बताया कि उसने अपने खाते में 7 अगस्त 2024 का एक लाख 57 हजार पांच सौ रुपये जमा किया था। रुपये जमा करने के बाद मैसेज नहीं आने पर कैशियर से संपर्क किया तो उसने सर्वर खराब होने की बात कही। वहीं पासबुक में एंट्री करने को कहा तो प्रिंटर खराब होना बता दिया। शनिवार को अपनी पासबुक चैक कराई तो उसमें एंट्री नहीं है। कुछ ऐसी ही बात सभी ग्राहकों ने बयान की।