Friday, April 18, 2025

Madhya Pradesh, News

Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले :परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को पकड़ने वाले जयदीप प्रसाद से लोकायुक्त की कमान छीनी

15 IPS officers transferred in Madhya Pradesh

  (  ) में  डॉ. मोहन यादव  की सरकार  ने रविवार को  15 आईपीएस अधिकारियों  ) के तबादले किए गए है। इनमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG), पुलिस महानिरीक्षक (IG) और उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) स्तर के अधिकारी शामिल हैं। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारने वाले लोकायुक्त संगठन के डीजी  का ट्रांसफर कर दिया गया है।

15 आईपीएस अधिकारियों  IPS Officers) के तबादले में मऊगंज जिले में एक घटना में एएसआई की हत्या के बाद डीआईजी, रीवा रेंज साकेत प्रकाश पांडे को हटा दिया गया है। उन्हें डीआईजी, पीएचक्यू में पदस्थ किया गया है। उनकी जगह राजेश सिंह को रीवा रेंज का डीआईजी बनाया गया है। राजेश सिंह के पास अभी डीआईजी, सेनानी 25वीं वाहिनी, विसबल भोपाल की जिम्मेदारी है। वहीं गौरव राजपूत को रीवा रेंज का आईजी बनाया गया है। गौरव राजपूत के पास अभी ओएसडी, गृह विभाग की जिम्मेदारी थी।

आईपीएस जयदीप प्रसाद प्रभारी महानिदेशक/अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, लोकायुक्त संगठन से हटाकर SCRB, भोपाल में पदस्थ किया गया है। आईपीएस योगेश देशमुख को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता से लोकायुक्त संगठन, भोपाल में नियुक्त किया गया है। बता दें सौरभ शर्मा के घर और ठिकाने पर ईडी की टीम को लीड करने वाले ज्वाइंट डायरेक्टर को भी एक माह पूर्व हटा दिया गया था।

15 आईपीएस अधिकारियों  (15IPS Officers) के तबादले के  संबंध में रविवार देररात गृह विभाग ने आदेश जारी किए। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी आदर्श कटियार विशेष पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार से प्रशासन, पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजे गए। 1993 बैच की आईपीएस सोनाली मिश्रा  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण से चयन एवं भर्ती विभाग, पुलिस मुख्यालय भोपाल में नियुक्त की गई है। इसी बैच के आईपीएस रवि कुमार गुप्ता को खेल एवं युवक कल्याण विभाग से हटाकर ADG, रेल, पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया। वहीं, आईपीएस संजीव शमी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, चयन एवं भर्ती से दूरसंचार, पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजे गए।

1994 बैच के आईपीएस आशुतोष राय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन सेवाओं से अजाक, पुलिस मुख्यालय भोपाल, आईपीएस राजाबाबू सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय से प्रशिक्षण विभाग, पुलिस मुख्यालय भोपाल में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, 1995 बैच के आईपीएस ए साई मनोहर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सायबर से गुप्तवार्ता (इंटेलीजेंस), भोपाल भेजे गए, साथ ही सायबर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया।
आईपीएस चंचल शेखर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, SCRB से विसबल, भोपाल में स्थानांतरित। आईपीएस जयदीप प्रसाद प्रभारी महानिदेशक/अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, लोकायुक्त संगठन से हटाकर SCRB, भोपाल में पदस्थ किया गया है। आईपीएस योगेश देशमुख को  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता से लोकायुक्त संगठन, भोपाल में नियुक्त किया गया है।
1999 बैच के आईपीएस राकेश गुप्ता को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाकर खेल एवं युवक कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया। 2004 बैच के आईपीएस गौरव राजपूत  विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, गृह विभाग से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक, रीवा जोन नियुक्त किया गया है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *