Saturday, April 19, 2025

News, Politics, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : ‘सार्वजनिक जगहों पर सरकार की आलोचना’,यूपी भाजपा अध्यक्ष ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को दिया कारण बताओ नोटिस

UP BJP issues showcause notice to MLA Nand Kishore Gurjar over remarks

MLA Nand Kishore Gurjar    के भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने   ( ) में लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nand Kishore Gurjar ) को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया, नंदकिशोर गुर्जर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वे पिछले कुछ समय से सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं। उनके बयानों और कृत्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को आघात पहुंच रहा है। यह अनुशासनहीनता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के निर्देश 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देना है।

दरअसल, भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर (Nand Kishore Gurjar ) की गाजियाबाद में बीते गुरुवार को कलश यात्रा के दौरान पुलिस से हाथापाई हुई। इस दौरान उनका कुर्ता फट गया। अगले दिन शुक्रवार को फटे कुर्ते में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कहा, मैंने रामकथा की परमिशन ली। फिर भी पुलिस ने कलश यात्रा रोकने की कोशिश की। महिलाओं से बदतमीजी की। उनके कलश गिर गए। टकराव करके पुलिस मेरी हत्या करना चाहती थी।

मुख्य सचिव ने जादू-टोना और तंत्र क्रिया करके महाराजजी (सीएम योगी) की बुद्धि को बांध दिया है। मुख्यमंत्री ऐसे नहीं थे। सब रो रहे हैं। प्रदेश की जनता दुखी है। यूपी में जब रामकथा नहीं कर सकते, बहन–बेटियां लुट रही हैं, फिर कैसा रामराज्य है?

यूपी का मुख्य सचिव दुनिया का सबसे भ्रष्ट अधिकारी है। अयोध्या की सारी जमीन अधिकारियों ने लूट ली। फर्जी एनकाउंटर में लोग मारे जा रहे हैं। 28 मार्च के बाद कथा करके लखनऊ आ रहा हूं। चीफ सेक्रेटरी से कह रहा हूं…मेरा सीना होगा, तुम्हारी गोलियां कम पड़ जाएंगी।

विधायक ने दावा किया उनके पास कुछ ऐसी फाइलें हैं, जो वे सार्वजनिक कर दें तो यूपी सरकार आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार साबित होगी। कहा, अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर शाम 5 बजते ही शराब पी लेते हैं। मुख्यमंत्री को एक–एक बात बताऊंगा।

लोनी में विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishore Gurjar ) रामकथा का आयोजन कर रहे हैं। रामकथा के पहले बृहस्पतिवार को कलश यात्रा  निकाली जा रही थी। कलश यात्रा में बिना अनुमित के तेज आवाज में संगीत बजाया जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने तेज ध्वनि यंत्र वाले वाहनों को रोक दिया।इस दौरान विधायक उनके समर्थक और पुलिस में धक्का मुक्की हो गई। इस दौरान विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishore Gurjar ) के कपड़े फट गए। फटे कपड़ों में ही विधायक ने कलश यात्रा निकाली।विधायक का आरोप था कि बिना अनुमति के आज तक लोनी में सभी कार्यक्रम होते रहे हैं, लेकिन उन्होंने एसडीएम लोनी से अनुमति ली थी। इसके बाद भी पुलिस ने उनसे, समर्थकों से, कलश यात्रा में शामिल महिलाओं से धक्का मुक्की की।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *