Friday, April 18, 2025

Maharashtra, News

Maharashtra :शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ बोल मजाक उड़ाने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा पर एफआईआर, भड़के शिवसैनिकों ने होटल और स्टूडियो में की तोड़फोड़

Comedian Kunal Kamra slapped with FIR over ‘traitor’ jibe at Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde

 (  )  कार्यकर्ताओं ने रविवार को के खार इलाके में होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की। इस होटल में स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ( Eknath Shinde पर कटाक्ष करते हुए उन्हें गद्दार बोला था।  उनके खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अलावा शिवसेना नेता कामरा को चेतावनी दे रहे हैं कि वे शिंदे से माफी मांगे वरना उनका मुंबई में खुलेआम घूमना मुश्किल कर दिया जाएगा।

इससे पहले शिवसेना ( Shiv Sena )की युवा शाखा के सदस्यों ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और कल एक शो में महाराष्ट्र के डीसीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ उनकी टिप्पणी के बाद वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन के बाहर उनकी तस्वीरें भी जलाईं।

पुलिस के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के सभागार में पहुंचे। इस वीडियो को शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा, कुणाल का कमाल। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने में बदलाव करते हुए शिंदे पर कटाक्ष किया, जिससे दर्शक हंस पड़े।
शिवसेना ( Shiv Sena )प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी पर पार्टी हमलावर है। उनके सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि कुणाल कामरा एक किराए के कॉमेडियन हैं, और वह कुछ पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा हैं। महाराष्ट्र की बात तो दूर, कुणाल कामरा पूरे भारत में कहीं भी स्वतंत्र रूप से नहीं जा सकते, शिवसैनिक उन्हें उनकी जगह दिखा देंगे।
हमें संजय राउत और शिवसेना (यूबीटी) के लिए दुख है कि उनके पास हमारे नेता पर टिप्पणी करने के लिए कोई पार्टी कार्यकर्ता या नेता नहीं बचा है, यही वजह है कि वे इस काम के लिए उनके (कुणाल कामरा) जैसे लोगों को काम पर रख रहे हैं। हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा का पालन करते हैं, और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कुणाल कामरा न तो महाराष्ट्र में और न ही देश में कहीं भी स्वतंत्र रूप से घूम सके। कुणाल कामरा को करारा जवाब मिलेगा, और वह आकर अपनी गलती के लिए माफी मांगेंगे।’
शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। मुरजी पटेल ने कहा, ‘हमने अपने नेता के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। हमने उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे दो दिनों के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी मांगें अन्यथा शिवसैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे। अगर वे कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और अपने राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें।’
कुणाल कामरा ने अपने शो के दौरान फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक मोडिफाइड गाना के सहारे डिप्टी सीएम शिंदे का मजाक उड़ाया। कामरा ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो क्लिप भी साझा की। दरअसल, कामरा का इशारा 2022 में एकनाथ शिंदे द्वारा की गई बगावत पर था।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *