बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल( sunny deol) की मच अवेटेड फिल्म ‘जाट’(Jaat) का ट्रेलर आज लॉन्च हुआ। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी देओल ने कई मुद्दों पर बात भी की है। इस दौरान सनी देओल ने ये भी बताया कि बॉलीवुड को फिरसे धमाकेदार वापसी करने के लिए क्या कुछ करना होगा।
सनी देओल आज अपने को-स्टार विनीत कुमार और रणदीप हुड्डा के साथ अपनी फिल्म जाट (Jaat) का ट्रेलर लांच करने जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में आए। इस दौरान सड़क पर बड़ी संख्या में फैंस मौजूद रहे।
इस दौरान सनी देओल के फैंस ने उनसे तेजाजी की जय के नारे लगाने की जिद की तो उन्होंने विनीत कुमार के साथ तेजा जी की जय बोला।
इस दौरान सनी ने कहा- मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता। उन्होंने फिल्म का डायलॉग बोलते हुए कहा कि अभी तक ढाई किलो के हाथ को नॉर्थ वालों ने देखा था, अब साउथ वाले देखेंगे। इसके बाद उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि जयपुर में गदर 2 के लिए आया था और आप लोगों ने बहुत प्यार दिया। अब जाट का ट्रेलर जयपुर में लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। यहां के लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को खूब प्यार दिया है।

रणदीप हुड्डा ने कहा कि जाट फिल्म में किसी भी तरह का रोल मिलता तो भी मैं इससे जरूर जुड़ता। उन्होंने कहा कि जाट कम्यूनिटी का एक ही जाट है और वह मेरे भाई सनी देओल है।
सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म जाट(Jaat) का ट्रेलर आज जारी हो गया है। फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा और विनीत सिंह जैसे अभिनेता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। रणदीप हुड्डा फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं, जो सनी देओल से टक्कर करते दिखेंगे। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
राजमंदिर में सोमवार को इसके लिए इवेंट आयोजित किया गया। इसमें सनी देओल के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, निर्देशक और प्रोड्यूसर भी मौजूद रहे। इस फिल्म का संगीत तेलुगू और तमिल संगीत निर्देशक थमन एस ने तैयार किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने की है। अविनाश कोला ने प्रोडक्शन डिजाइन किया है।
जाट फिल्म के ट्रेलर (Jaat Trailer Out) में सनी देओल हमेशा की तरह दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के विलेन का नाम राणातुंगा है, जिसका किरदार पॉपुलर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने निभाया है। उनका किरदार इस बार थोड़ा खूंखार है और पूरा गांव उनसे डरता है। पूरे गांव में उनका खौफ होता है। रणदीप ने विलेन के रोल में इंप्रेस किया है और उनके दमदार डायलॉग भी फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। वहीं इससे पहले सनी देओल की साल 2023 में गदर 2 रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस 60 करोड़ के बजट में 500 करोड़ पार की कमाई हासिल की थी। सनी ने इसके प्रमोशन के लिए राजमंदिर को चुना था।