Saturday, April 26, 2025

Crime, News, Uttar Pradesh, Videos

Uttar Pradesh : मार्केट रिसर्च कंपनी में ईडी की छापेमारी में खुलासा,नोएडा में पति-पत्नी ने मॉडल्स के न्यूड वीडियो शूट करके 22 करोड़ कमाए

ED raids on market research company reveal that a couple in Noida earned Rs 22 crore by shooting porn videos of models

ED raids on market research company reveal that a couple in Noida earned Rs 22 crore by shooting porn videos of models 2दिल्‍ली से सटे ) का एक शानदार बंगला…अंदर स्टूडियो, जहां मॉडल्स का न्यूड वीडियो शूट होता था। ईडी की टीम ने 28 मार्च को सेक्टर-105 के बंगले में छापा मारा, तो ऑनलाइन पोर्नोग्राफी रैकेट का पता चला।

दिल्‍ली से सटे नोएडा ( Noida)स्थित एक आलीशान घर के अंदर संचालित कंपनी में गंदा खेल चल रहा था। ईडी की छापेमारी में लाइव अश्लील कंटेंट तैयार करती मॉडल्स भी पकड़ी गई हैं। ईडी के सूत्रों का कहना है कि पति-पत्नी द्वारा चलाई जा रही कंपनी के खाते में विदेशों से भारी रकम ट्रांसफर होने के चलते एजेंसी को शक हुआ था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने नोएडा स्थित एक घर पर छापा मारा। इस दौरान बड़े अश्लील कारोबार का भंडाफोड़ हो गया। आरोपी पति -पत्नी एक विदेशी पोर्न वेबसाइट को न्यूड वीडियो और लाइव वेबकैम शो बेचकर करोड़ों रुपये कमा रहे थे। जांच के दौरान घर में कुछ मॉडल्स लाइव शो करते हुए मिलीं और वहां से 8 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए। आरोपियों ने अब तक पोर्न बेचकर करीब 22 करोड़ रुपये कमाए थे।

ईडी के सूत्रों ने बताया कि नोएडा Noida)में कपल ने ‘सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड‘ नाम की एक कंपनी रजिस्टर कर रखी थी, जो अश्लील वीडियो बनाने और बेचने का काम करते पकड़ी गई। आरोपियों ने साइप्रस की ‘टेक्नियस लिमिटेड’ नाम की कंपनी से करार किया था। यह कंपनी अंतरराष्ट्रीय पोर्नोग्राफिक साइट्स का संचालन करती है। यह कपल नोएडा में देसी पोर्न कंटेंट तैयार कर विदेश भेजता था। इसके बदले में विदेशी साइट्स से उन्हें बड़ी रकम बैंक खाते में मिलती थी। ईडी ने कुछ मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए हैं। इन मॉडल्स ने दंपति के लिए काम किया था और वीडियो में दिखाई दी थीं। ईडी ने यह छापेमारी FEMA के नियमों के उल्लंघन के तहत की है।

‘सबडिजी वेंचर्स’ के बैंक खातों में लगातार विदेश से बड़ी रकम ट्रांसफर हो रही थी। कंपनी की तरफ से यह दिखाया जाता था कि वह विज्ञापन, मार्केट रिसर्च और जनमत सर्वेक्षण (पब्लिक ओपिनियन पोल) जैसे वैध काम कर रही है। लेकिन जब ईडी को विदेशी मुद्रा कानून (FEMA) के उल्लंघन का शक हुआ और जांच शुरू की गई तो सारा सच सामने आ गया।

सूत्रों का कहना है कि ईडी की जांच में पता चला कि सबडिजी कंपनी और उसके डायरेक्टर्स के खातों में विदेशों से करीब 15.66 करोड़ रुपये आए हैं। इसके अलावा, नीदरलैंड्स में भी एक बैंक अकाउंट का पता चला है। जिसमें से करीब 7 करोड़ रुपये भारत भेजे गए थे। यह रकम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड्स के जरिए कैश में निकाली जा चुकी है। अब तक कुल 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का खुलासा हो चुका है।

यह कपल सोशल मीडिया पर मॉडलिंग में करियर बनाने के सपने दिखाकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था। इंस्टाग्राम, फेसबुक और कुछ वेबसाइट्स पर विज्ञापन देकर मॉडलिंग की शौकीन युवतियों को बुलाया जाता था। जब लड़कियां संपर्क करतीं तो उन्हें तगड़ी कमाई का लालच देकर पोर्न वीडियोज और वेबकैम शो का हिस्सा बना लिया जाता था। अडल्ट कंटेंट से मिलने वाली कमाई में से 25 फीसदी हिस्सा मॉडल्स को दिया जाता था। जबकि बाकी पैसा आरोपी खुद रख लेते थे। ईडी की टीम को छापेमारी के दौरान कुछ मॉडल्स लाइव शो करते हुए मिलीं। एजेंसी ने उनसे पूछताछ भी की और उनके बयान दर्ज किए हैं।

सूत्रों की मानें तो मुख्य आरोपी पहले रूस में पोर्नोग्राफी सिंडिकेट का हिस्सा रह चुका है। पांच साल से भारत आकर पत्नी के साथ मिलकर पोर्नाेग्राफी का रैकेट चला रहा था। गिरोह इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर भी जुड़कर काम कर रहा है। आरोपी विदेशी कंपनियों से विज्ञापन व मार्केट रिसर्च के नाम पर धनराशि को मंगाते थे। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इनके पास हवाला, साइबर ठगी या अन्य अवैध गतिविधियों से भी तो धनराशि नहीं आ रही थी। बहरहाल अभी ईडी इस मामले की जांच कर रही है। इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, उज्ज्वल ने फेसबुक पर चेप्टो डॉट कॉम नाम का एक पेज बनाया था। जिसमें मॉडलिंग के ऑफर दिए जाते थे और लड़कियों को मोटी सैलरी का लालच देकर हायर किया जाता था।

दिल्ली-एनसीआर की कई लड़कियों ने इस पेज के जरिए उनसे संपर्क किया था। जब वे नोएडा स्थित फ्लैट पर ऑडिशन देने पहुंचती थी तो आरोपी की पत्नी उन्हें इस पोर्न रैकेट का हिस्सा बनने का प्रस्ताव देती थी।

लड़कियों को 1 से 2 लाख रुपए महीने कमाने का लालच दिया जाता था। जांच एजेंसियों को शक है कि इस रैकेट के जरिए 500 से ज्यादा लड़कियों को हायर किया जा चुका है।

नोएडा के इस बंगले के ऊपरी हिस्से में स्टूडियो बनाया गया था।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels