ओडिशा ( Odisha ) में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास बेंगलुरु- कामाख्या एक्सप्रेस ( Bengaluru-Kamakhya Express ) ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर है। बताया गया कि ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। अब तक एक यात्री की मौत और 8 के घायल होने की खबर है। अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। रेल मंत्रालय ने भी मामले पर नजर बना रखी है।
कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले में जिलाधिकारी (डीएम) दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने कहा, ‘घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है… 8 लोग घायल हैं। जिन घायलों को रेफर करने की जरूरत थी और उन्हें बेहतर इलाज के लिए स्थानांतरित किया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
ओडिशा में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया।बेंगलुरु- असम के बीच चलने वाली बेंगलुरु- कामाख्या एक्सप्रेस ( Bengaluru-Kamakhya Express ) ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद यात्रियों में हाहाकर मच गया। यह घटना पूर्वी तट रेलवे के खुरदा मंडल में हुई। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और न ही कोई यात्री घायल हुआ। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और मेडिकल की टीमें भेज दी गई हैं। पटरी से उतरने की घटना सुबह 11.54 बजे हुई।
जानकारी के मुताबिक, हेल्पलाइन 8455885999 और 8991124238 शुरू कर दी गई हैं। फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।

हादसे में अब तक सात लोग घायल हुए हैं। ओडिशा अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने बताया कि सात घायल लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है। घायल लोगों की अधिकतम संख्या 10 से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और ओडिशा अग्निशमन सेवा के कर्मचारी बचाव अभियान में रेलवे की मदद कर रहे हैं।
ट्रेन के पटरी से उतरने पर ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने कहा, ‘हमें 12551 बेंगलुरु- कामाख्या एक्सप्रेस ( Bengaluru-Kamakhya Express ) सुपरफास्ट के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली है। अब तक हमें जानकारी मिली है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। कोई भी घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि जहां तक हमें जानकारी मिली है, दुर्घटना राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम, ईसीओआर और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जांच के बाद हमें पटरी से उतरने का कारण पता चलेगा। हमारी पहली प्राथमिकता मार्ग पर प्रतीक्षा कर रही ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली का काम शुरू करना है।
हादसे के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने भी ट्वीट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मुझे ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना की जानकारी है। सीएमओ असम ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। हम प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेंगे।’
11 coaches of Bengaluru-Kamakhya Superfast Express derail near Nergund station in Odisha’s Cuttack; no casualties reported
Read @ANI Story | https://t.co/xSyVOk9hCi#kamakhyaexpress #trainderail #Odisha #Cuttack pic.twitter.com/VFaEqnX2ZK
— ANI Digital (@ani_digital) March 30, 2025