Saturday, April 26, 2025

Accident, Himachal Pradesh, News

Himachal Pradesh:कुल्लू जिले में मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारा के पास भूस्खलन में जाम में फंसी गाड़ियों के ऊपर मलबा गिरा,छह की मौत, पांच लोग घायल 

In a landslide near Gurdwara Manikaran Sahib's Kullu, debris fell on vehicles stuck in the jam, six died, five injured

के धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण( Manikaran )में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। गुरुद्वारा मणिकरण साहिब  के नजदीक  भूस्खलन की वजह से कायल का एक पेड़ जाम में फंसी गाड़ियों के ऊपर मलबा गिर गया। जिसमे  छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मणिकर्ण गुरुद्वारा( Gurdwara Manikaran Sahib )के ठीक सामने वाली सड़क के पास एक पेड़ टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से वहां पर खड़े रेहड़ी संचालक एक गाड़ी सवार और तीन पर्यटक जो मौके पर मौजूद थे उनकी मौत हो गई है। मरने वालों की पहचान की जा रही रही है। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की जान गई है, जबकि कई घायल हुए हैं । राहत एवं बचाव कार्य जारी है । प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।

पहाड़ी से गिरे गिरने पर उसके साथ काफी मलबा भी नीचे आया है। अब इस मलबे को हटाकर इसके नीचे भी लोगों की तलाश की जा रही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। आशंका जताई जा रही है कि भूस्खलन की वजह से पहाड़ी से पेड़ जड़ सहित गिरा और उसके साथ भारी मात्रा में मलबा भी नीचे आया है, जिसमें कई लोग दबे हो सकते हैं। प्रशासन जल्द से जल्द लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहा है।

हादसे में तीन महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई है। जिसमें से तीन लोगों की पहचान हो पाई है। रीना पुत्री हंसराज, वर्षिणी पुत्री रमेश और नेपाली नागरिक समीर गुरंग की मौत हो गई है। तीन शवों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं, रमेश, पल्लवी और भार्गव गंभीर रूप से घायल हैं।

आज वीकेंड होने के चलते संडे के दिन पर्यटक काफी संख्या में मणिकर्ण (  Manikaran  )घाटी आए थे। सड़क पर जाम लगने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। हादसे में छह लोगों की जान चली गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *