यूपी एसटीएफ टीम और झारखंड की पुलिस ने मऊ ( MAU ) जिले के रहने वाले ढाई लाख रुपए के इनामी अनुज कनौजिया ( Anuj Kanaujia ) को ढेर किया है। अनुज कनौजिया को मऊ और आजमगढ़ जिले की पुलिस के साथ उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स लंबे समय से तलाश कर रही थी।
शनिवार को मुख्तार अंसारी गैंग के कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया को मुठभेड़ में मार दिया गया। एसटीएफ की गोरखपुर इकाई ने अनुज कनौजिया को झारखंड के जमशेदपुर में मार गिराया।
झारखंड( Jharkhand ) और गोरखपुर एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में मारा गया अनुज कनौजिया मऊ का रहने वाला था। उसके ऊपर ढाई लाख रुपये का इनाम था। अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी स्पेशल टास्क फोर्स, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने एनकाउंटर के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में यूपी एसटीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टीम के साथ भारी गोलीबारी के बाद मुख्तार गिरोह के शूटर अनुज कनौजिया ( Anuj Kanaujia ) को मार गिराया गया। उस पर 2.5 लाख रुपये का इनाम था। इनामी बदमाश पर यूपी, बिहार और झारखंड सहित कई राज्यों में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
मुख्तार अंसारी के शूटर और फरार अपराधी अनुज कनौजिया ( Anuj Kanaujia ) पर गुरुवार को ही पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाई थी। पहले इनाम की राशि एक लाख रुपये थी, जिसे बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दिया गया। मऊ के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से फरार अनुज कनौजिया पर इनाम राशि बढ़ाई गई थी। वह माफिया मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर था।
जिले के अलग-अलग थानों में गंभीर धाराओं में लगभग 23 मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाली थाने में सर्वाधिक छह मुकदमे दर्ज हैं। रानीपुर में पांच, दक्षिण टोला थाने में दो व चिरैयाकोट कोतवाली में तीन मामले दर्ज हैं। तीन मुकदमे गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने में भी दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं।
बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी अनुज कनाैजिया ( Anuj Kanaujia ) की संपत्ति को कोर्ट के निर्देश पर 21 सितंबर 2021 को बहलोलपुर नवापुरा में चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया गया था। तत्कालीन एसपी के अनुसार, माफिया मुख्तार गैंग के खिलाफ तरवां थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें अनुज कनाैजिया ही फरार था। वह न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। इस पर गैंगस्टर कोर्ट ने उसके खिलाफ कुर्की का आदेश जारी किया था।
मुख्तार अंसारी ( Mukhtar Ansari ) का शूटर और कुख्यात फरार अपराधी अनुज कनौजिया ( Anuj Kanaujia ) पर बीते गुरुवार को इनाम की राशि ढाई गुना बढ़ा दी गई थी। अब यह घोषित राशि ढाई लाख रुपये हो गई थी। इससे पहले यह इनाम की राशि एक लाख रुपये थी। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. ने बताया था कि पुलिस मुख्यालय से फरार अनुज कनौजिया की इनाम राशि बढ़ा दी गई है।
अनुज कन्नौजिया ( Anuj Kanaujia ) का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उस पर मऊ के अलावा गाजीपुर जिले में दर्ज हैं। पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर गौर करें तो अनुज पर मऊ जिले के कोतवाली थाने में सर्वाधिक छह मुकदमे दर्ज हैं। वहीं रानीपुर में पांच, दक्षिण टोला थाने में दो व चिरैयाकोट कोतवाली में तीन मामले दर्ज हैं। तीन मुकदमे गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने में भी दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य थाने में भी मुकदमा दर्ज है।
मुख्तार अंसारी के करीबी शूटरों में गिना जाने वाला अनुज कनौजिया की पत्नी रीना राय और बहनोई शिवरतन पर भी मऊ जिले की पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई कर चुकी है। मऊ पुलिस की जांच में यह बात सामने आएगी अनुज कनौजिया की पत्नी धमकी देकर रंगदारी वसूलने के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है।
पुलिस की जांच में अभी बात सामने आएगी अपने फरार पति अनुज कनौजिया ( Anuj Kanaujia ) के गैंग को भी वह संचालित करती थी और इस काम में रीना राय का जीजा शिवरतन भी आपराधिक गतिविधियों में सहयोग करता था।
#UPSTF
Anuj Kanaujia, reward criminal of ₹2.5 lakh and a shooter of the Mukhtar gang, was killed in an encounter after a heavy exchange of fire in Jamshedpur. The operation was carried out by a joint team of STF UP (Gkp ), led by DSP D.K. Shashi, and Jharkhand Police.@Uppolicepic.twitter.com/GNvJvVnwMd