Saturday, April 26, 2025

Bihar, Education, Elections, News

Bihar :107 साल में पहली बार छात्रा बनी पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष,ऐतिहासिक जीत पर बोली नवनिर्वाचित अध्यक्ष मैथिली मृणाली, ‘भरोसे को टूटने नहीं दूंगी’ 

Maithili Mrinalini

Maithili Mrinalini Becomes First Female President Of Patna University Students’ Union ( ) में  पटना विश्वविद्यालय (Patna University  ) छात्र संघ चुनाव में एक नया इतिहास रचा गया है। पहली बार अध्यक्ष सहित तीन मुख्य पदों पर महिला उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  (  )की मैथिली मृणाली(  Maithili ) अध्यक्ष बनी हैं। महासचिव पद पर सलोनी राज और कोषाध्यक्ष पद पर सौम्या श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की है। 107 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई महिला अध्यक्ष पद पर जीती है।

दरअसल, पटना विश्वविद्यालय (Patna University  ) के छात्र संघ चुनाव में इस बार महिलाओं का दबदबा रहा। अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर महिला उम्मीदवार विजयी हुईं। विद्यार्थी परिषद की मैथिली मृणाली ने अध्यक्ष पद जीतकर इतिहास रच दिया। पटना विश्वविद्यालय के इतिहास में पहले कभी कोई महिला अध्यक्ष नहीं बनी थी।

मैथिली के जीतने के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं का जोश हाई है। कैंपस में नारे लगे हैं- ‘सब पर भारी है ये भारत की नारी है।’ वंदे मातरम, जय भीम और जय श्रीराम के नारे भी लगे हैं।

अध्यक्ष पद की विजेता मैथिली मृणाली, जो पटना वीमेंस कॉलेज की तृतीय वर्ष की राजनीति विज्ञान की छात्रा हैं, छात्र राजनीति के साथ-साथ वो ताइक्वांडो खिलाड़ी भी हैं, इसके लिए उन्हें राज्यपाल से सम्मान भी मिल चुका है।मैथिली मृणाली ने  बातचीत में कहा, “सबसे पहले आप सभी को दिल से कोटि-कोटि धन्यवाद। आपने मुझ पर जो भरोसा जताया, उसे मैं कभी टूटने नहीं दूंगी।”

For the first time in 107 years, a girl student became the president of Patna University Students Unionउन्होंने अपने घोषणापत्र के ‘5 पी’ सिद्धांत- प्रवेश, परीक्षा, पाठ्यक्रम, परिसर और परिणाम- को लागू करने का वादा किया। मैथिली ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कैंपस में स्वच्छता और रखरखाव होगी। उन्होंने कहा कि जब परिसर साफ और सुखद होगा, तो छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा। एक अच्छा माहौल पढ़ाई को बेहतर बनाता है।

उन्होंने पटना विश्वविद्यालय (Patna University  ) में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्लेसमेंट, बुनियादी ढांचे और अतिरिक्त गतिविधियों पर भी ध्यान देने का वादा किया। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि छात्रों का विश्वास बना रहे और विश्वविद्यालय का समग्र विकास हो। हमारा प्रयत्न रहेगा कि जो सोचा है, वो पूरा हो।”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मैथिली मृणालिनी पीयू छात्रसंघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाली पहली महिला प्रत्याशी हैं। मैथिली को 3524 वोट मिले। वहीं, दूसरे स्थान पर एनएसयूआइ के मनोरंजन कुमार राजा रहे। जबकि तीसरे स्थान पर छात्र राजद उम्मीदवार प्रियंका कुमारी को 1047 वोट मिले। मैथिली ने एनएसयूआई उम्मीदवार मनोरंजन राजा को 603 वोट से हराया है।

 

उपाध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार धीरज कुमार 1789 वोट लाकर 220 मतों से चुनाव जीते। एनएसयूआई समर्थित कोषाध्यक्ष पद उम्मीदवार सौम्य श्रीवास्तव 2707मत लाकर 901 मतों से चुनाव जीती। जनरल सेक्रेटरी पद की निर्दलीय उम्मीदवार से सलोनी राज 4274 मत लाकर 2375 मतों से चुनाव जीती। ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर एनएसयूआई समर्थित रोहन कुमार को 2273 मत मिले और वह 182 वोट से चुनाव जीते। उन्होंने जनसुराज समर्थित अनु कुमारी को हराया है।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *