Saturday, April 26, 2025

Bollywood, Maharashtra, News

Eid 2025:सलमान खान ने अपने घर की बुलेटप्रूफ बालकनी में मोटे कांच के पीछे से अपने सैकड़ों फैंस को कहा “ईद मुबारक”

Salman Khan greets fans on Eid behind bulletproof glass

 (   सुपरस्टार    (ने ईद के मौके पर अपने सैकड़ों फैंस को  बांद्रा स्थित अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बुलेटप्रूफ बालकनी से उन्हें ईद की बधाई दी।

14 अप्रैल 2024 को सलमान (Salman Khan)के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी हुई थी। अब इस हमले के लगभग एक साल बाद सलमान खान अपने अपार्टमेंट की उसी बालकनी पर नजर आए, जहां से उन पर हमला करने की कोशिश की गई थी। ईद के खास मौके पर सलमान अपनी इस एडवांस्ड और बुलेटप्रूफ बालकनी पर नजर आए। मोटे कांच के भीतर से सलमान ने घर के बाहर मौजूद अपने फैंस को दुआ सलाम किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो जारी किया है।

ईद के मौके पर सलमान खान(Salman Khan) के घर के बाहर बहुत देर से दर्शकों की भीड़ जमा थी। सलमान ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है उसमें उनके अलावा उनके भांजा और भांजी, आहिल और आयत भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री भी दिखाई दिए। वीडियो में भाईजान सफेद रंग का कुर्ता पहने दिखे।

स्थानीय लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी की सुरक्षा के लिए नए बुलेटप्रूफ ग्लास देखे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से उनकी और यहां तक कि उनके परिवार के सदस्यों की जान को लगातार खतरा होने के बीच यह कदम उठाया गया। जिस बालकनी से सलमान अपने फैंस को हाथ हिलाते हैं, वह अब पूरी तरह से बुलेटप्रूफ ग्लास से ढकी हुई है।

30 मार्च को सलमान खान (Salman Khan)की फिल्म ‘सिकंदर’ सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। पहले दिन इस फिल्म ने 26 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म को फैंस द्वारा मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं।
एक ओर भाईजान के अभिनय को फैंस द्वारा दमदार बताया जा रहा है और इसकी कहानी और क्लाईमेक्स की खूब तारीफें हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को आलोचना का भी सामना करना पड़ा रहा है। रिलीज से पहले फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई थी, जिसे कई साइटों से हटवाया गया था। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई करती है।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *