Saturday, April 26, 2025

Health, News, Uttar Pradesh, Videos

Uttar Pradesh :बरेली में शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी संग स्टेज पर डांस कर रहे कारोबारी की मौत, डांस करते-करते गिरे… फिर नहीं उठे

Businessman died while dancing on stage with his wife on his 25th wedding anniversary in Bareilly

स्टेज पर वसीम अपनी अपनी पत्नी के साथ परफॉर्म करते हुए।  उत्तर प्रदेश Bareilly )  में शादी की सिल्वर जुबली (25 वीं सालगिरह) की पार्टी के दौरान पत्नी संग स्टेज पर डांस करते-करते कारोबारी की मौत हो गई। इससे खुशियां मातम में बदल गईं। प्रेमनगर थाने के शाहबाद निवासी जूता व कपड़ा कारोबारी वसीम (50) की बुधवार को शादी की सिल्वर जुबली थी। उनकी पत्नी फराह शिक्षिका हैं। वसीम ने सिल्वर जुबली धूमधाम से बनाने के लिए पीलीभीत बाइपास स्थित एक लॉन बुक किया था।

नाते-रिश्तेदारों और परिचितों को कार्ड बांटकर आमंत्रित किया था। आयोजन के दौरान डिनर (रात के भोजन) की भी बेहतर व्यवस्था की गई थी। देर रात लॉन में हर ओर खुशी का माहौल था। वसीम और फराह को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ था। पार्टी में आए लोग जश्न में डूबे हुए थे। तमाम लोग डीजे पर डांस भी कर रहे थे।

पार्टी में शामिल होने आए नाते-रिश्तेदारों और परिचितों के कहने पर रात 10 बजे के बाद वसीम और फराह भी स्टेज पर पहुंचे। दंपती फिल्मी गीतों पर डांस कर रहे थे। डांस के दौरान चार से पांच मिनट के बाद वसीम गश खाकर गिर गए। किसी को कुछ समझ नहीं आया। उनके चेहरे पर पानी छिड़का गया, लेकिन कोई हरकत न होने पर उनको नजदीकी बरेली( Bareilly ) में अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले ही वसीम की मौत हो चुकी थी। यह पूरी वीडियो लॉन के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।

माता-पिता की शादी की सिल्वर जुबली पर एमबीबीएस कर रहा उनका बेटा भी आया हुआ था। वसीम के भाई नदीम ने बताया कि डांस करने के दौरान वसीम स्टेज पर गिरे। इसके बाद परिवार वाले उनको नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।

वसीम के भाई नदीम ने बताया कि शादी की सिल्वर जुबली को लेकर वसीम और फरार काफी खुश थे। सिल्वर जुबली धूमधाम से मनाने के लिए कई दिन पहले से तैयारियां की गईं। लॉन बुक करने के साथ कार्ड छवपाए कर परिचितों और नाते-रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया। वसीम ने सिल्वर जुबली के लिए खास केक भी बनवाया था, लेकिन वह केक भी नहीं काट सके।

बरेली( Bareilly ) में बृहस्पतिवार को वसीम को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। उनके जनाजे में भारी संख्या में लोग उमड़े। सभी की जुबान पर इस अनहोनी का जिक्र था। वसीम की पत्नी फराह बृहस्पतिवार को भी पति की याद में बार-बार बेहोश होती रहीं। उनके छोटे बेटे का भी बुरा हाल था।

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *