Saturday, April 19, 2025

News, Uttar Pradesh, violence

Uttar Pradesh :अंबेडकर जयंती पर एटा के जलेसर क़स्बे में दलित युवक को गोली मारे जाने घटना के बाद उपद्रव , दुकानों में तोड़फोड़ , आरोपी दिनेश यादव गिरफ़्तार

Ruckus and vandalism in Etah's Jalesar town after a Dalit youth was shot on Ambedkar Jayanti, accused Dinesh Yadav arrested

  के    ( )  जिले के जलेसर (Jalesar )कस्बा में अंबेडकर शोभायात्रा के पहले एक युवक ने एक दलित युवक को गोली मार दी। युवक गंभीर से रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने देखते ही पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। डाॅक्टर ने जांच के बाद आगरा रेफर कर दिया।

पुलिस ने आरोपी दिनेश यादव (40) को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गोली मारने की खबर सुनते ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ की।

एटा के जलेसर (Jalesar )कस्बा में सोमवार को एक दलित युवक के गोली लगने की सूचना आग की तरह फैल गई। एससी समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए। करीब तीन घंटे तक हंगामा करते रहे और तोड़फोड़ भी की। अराजकता का माहौल देख आम लोग सहम गए। डर की वजह से व्यापारियों ने दुकानें बंद कर लीं। सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।

जलेसर (Jalesar )कस्बा के मोहल्ला रामबाबू गली में रहने वाले सेवानिवृत्त पुलिस आरक्षी के बेटे दिनेश ने सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे घर के सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले अनिल कुमार के पेट में तमंचे से गोली मार दी। खबर तेजी के साथ कस्बे में फैल गई। कई स्थानों पर आंबेडकर जयंती के चलते लोग एकत्रित थे। सूचना मिलते ही घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

काफी संख्या में इकट्ठी हुई भीड़ ने आक्रोश जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोपी के घर के बाहर व गली में एससी समुदाय के लोगों ने तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। बाबा साहब के नारे लगाते हुए आक्रोश जता रहे थे। अराजकता फैलती देखकर व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिए और घरों के दरवाजे बंद कर लिए। प्रमुख बाजारों और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। लगभग 3 घंटे तक चले हंगामे के बाद किसी तरह पुलिस के समझाने और कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर लोग माने और शांति व्यवस्था बहाल हुई।

हालात और न बिगड़ें, इसके मद्देनजर पुलिस ने सभी एहतियाती कदम उठाए। विभिन्न मोहल्लों में ड्रोन कैमरों से छतों की निगरानी करते हुए तलाशी ली। देखा गया कि वहां ईंट-पत्थर व अन्य ऐसी कोई सामग्री एकत्रित तो नहीं की गई है जिससे अप्रिय घटना को अंजाम दिया जाए। हालांकि इस सर्च में किसी छत पर कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

Ruckus and vandalism in Etah's Jalesar town after a Dalit youth was shot on Ambedkar Jayanti

 

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *