आगरा में भीमनगरी समारोह का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) ने उद्घाटन किया। इस दाैरान मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल के हालात से लेकर संविधान का विरोध करने वालों को निशाने पर लिया। कहा कि देश बाबा साहब के संविधान से ही चलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज जनपद आगरा में 30वें भीमनगरी महोत्सव के उद्घाटन एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुये ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्याय कहीं भी हो, उसके खिलाफ आवाज उठनी चाहिए, ये बाबा साहब की प्रेरणा रही है। संगठित होकर आवाज उठनी चाहिए। कुछ लोग कह रहे हैं कि उनके लिए संविधान से बढ़कर शरीयत है, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत देश बाबा साहब के बनाए संविधान से चलेगा।
भीमनगरी में मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 1956 से अपने पूर्वजों के दर्शन को जीवंत आगरा में कर रखा है। बाबा साहब ने दलितों और वंचितों को प्रेरणा दी। भारत के संविधान को लागू हुए 75 वर्ष होने के नाते मुझे यहां आने का सौभाग्य मिला है। भारत रत्न 18 मार्च 1956 में आगरा आए तो यहां के लोगों को संघर्ष का रास्ता सौंपा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो आदमी संविधान का अपमान करता है, वो बाबा साहब की अवमानना कर रहा है। बाबा साहब ने प्रत्येक भारतीय को मताधिकार का अधिकार दिलाया और इसी कारण भारत विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र स्थापित कर पाया। मुख्यमंत्री ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों को अपनाने का आह्वान किया। अंत में योगी ने कहा कि ये भारत बाबा साहब के संविधान से चलेगा। ये सुनते ही आंबेडकर अनुयायी जय भीम के जय घोष करने लगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ( Yogi Adityanath ) ने कहा कि आंबेडकर के जीवन दर्शन, विदेश नीति, समाज नीति, अर्थनीति पर अध्ययन होगा। इसके लिए छात्रों को सरकार द्वारा छात्रवृति दी जाएगी। आगरा में आंबेडकर शोध केंद्र व छात्रावास बनेगा।
‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में आज जनपद आगरा में 30वें भीमनगरी महोत्सव के उद्घाटन एवं डॉ. भीमराव आंबेडकर शोभायात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
बाबा साहब ने विपरीत परिस्थितियों में भी सामाजिक बेड़ियों को तोड़ते हुए एवं सामाजिक… pic.twitter.com/MnYc9JNyCl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 15, 2025