उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सरकार ने 16 आईएएस अफसरों के तबादले के बाद मंगलवार देर रात 11 आईपीएस अफसरों (IPS Officers)के भी का तबादला कर दिया। इनमें गाजियाबाद के कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा भी शामिल है। मथुरा के एसएसपी साथ ही बाराबंकी और बागपत के पुलिस कप्तानों का तबादला भी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चल रहा है। मंगलवार रात को जहां 16 आईएएस अफसरों का स्थानांतरण हुआ था। इसके कुछ ही घंटे बाद 11 आईपीएस अधिकारियों ( IPS Officers )के तबादले किए गये हैं, जिनमें चार जिलों के पुलिस कप्तान, आगरा और गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर शामिल हैं।
भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। अजय मिश्रा को प्रयागराज का आईजी रेंज बनाया गया है। वहीं आगरा के कमिश्नर जे. रवींद्र गौड़ को गाजियाबाद का कमिश्नर बनाया गया है।
इसके अलावा आगरा के आईजी रेंज दीपक कुमार को आगरा का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। एडीजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी को सीआईडी भेजा गया है। प्रयागराज के आईजी रेंज प्रेम कुमार गौतम को एटीएस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को आगरा रेंज का आईजी बनाया गया है।
11 आईपीएस अधिकारियों ( IPS Officers ) में बुलंदशहर के एसपी श्लोक कुमार को मथुरा भेजा गया है। बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर संभालने का जिम्मा दिया गया है।
बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय को बाराबंकी की कमान सौंपी गई है। मेरठ पीएसी में तैनात सूरज कुमार राय को बागपत का एसपी बनाया गया है। भर्ती बोर्ड मे तैनात एसपी प्रेमचंद को मेरठ की पीएसी वाहिनी का सेनानायक बनाया गया है।
इसी साल मार्च के महीने में 7 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था। इस दौरान IPS बबलू कुमार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) लखनऊ नियुक्त किया गया था। इससे पहले 17 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे, जबकि दो आईपीएस का तबादला आदेश में संशोधन किया गया था।