जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir) में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा पहलगाम (Pahalgam) में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम(Pahalgam) की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।आतंकवादियों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है जो सेना और पुलिस जैसी वर्दी में थे। सभी के पास AK-47 और अन्य हथियार थे।
प्रशासन ने आतंकी हमले में एक मौत की बात कही थी, लेकिन करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।
घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर पहुंच गए हैं। वे राजभवन में सेना और प्रशासन के अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बातचीत करके हालातों की जानकारी ली है।श्रीनगर के राजभवन में अमित शाह की मौजूदगी में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत सीनियर अफसर मीटिंग कर रहे हैं।
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है।श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।
सेना में रहते हुए दक्षिणी कश्मीर में सेवाएं दे चुके रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने कहा- ये आतंकी हमला टाइमिंग देखकर सुनियोजित रूप से किया गया है, ओजीडब्यू नेटवर्क भी शामिल है।अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत में आए हुए हैं, हमारे प्रधानमंत्री मध्य पूर्व में हैं। पाकिस्तान हमेशा आतंक का सहारा करता है। पाकिस्तान अपने ओजीडबल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) के जरिए इस तरह के हमले करवा रहा है। पूरी वारदात भारत को नीचा दिखाने के लिए और हिंदू-मुसलमानों के बीच दरार डालने के लिए की गई है।
जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक आतंकियों ने नाम पूछकर लोगों को मारा है, अगर आतंकियों ने चुन-चुनकर मारा है, ये भी काफी कुछ कहता है। पहलगाम एक घाटी है कोई ऊंचे पहाड़ से स्नाइपर से नहीं मारा है। वहां आतंकी इस तरह का हमला करके ऐसे नहीं भाग सकते हैं। पहलगाम जिस जगह है वो पहाड़ी जंगल नहीं है, वो एक घाटी का इलाका है वहां हरे-हरे मैदान हैं।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम (Pahalgam) में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में एक बेहद ही दिल दहला देना वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो इतना भयावह है कि हम आपको दिखा नहीं सकते लेकिन जो बात वीडियो में कही गई है वो बता रहे हैं। एक महिला रोती हुई मदद मांग रही है वह वहां मौजूद किसी स्थानीय व्यक्ति से कह रही है कि आतंकी धर्म पूछ-पूछकर लोगों को गोली मार रहे थे।
मैं और मेरे पति यहां पर बैठकर भेल खा रहे थे। इस बीच आतंकी आते हैं और कहते हैं ये मुस्लिम नहीं लग रहे, इन्हें मार दो और मेरे पति को गोली मार दी। वहीं एक अन्य महिला कहती हुई नजर आ रही है कि मेरे पति को बचा लो…वो वहां पर पड़े हैं। वहीं एक अन्य महिला अपने पति को कुर्सी पर बैठाए हुए है और कहती हुई नजर आ रही है कि प्लीज मेरी मदद करो। इन्हें गोली लगी है।
पहलगाम (Pahalgam) जहां हमला हुआ, वहां पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। आतंकियों ने इसी का फायदा उठाया। वे सैन्य वर्दी में आए और पर्यटकों से परिचय-पत्र मांगना शुरू कर दिया। इसके बाद जो भी पर्यटक हिंदू थे, उन्हें आतंकियों ने गोलियां मारनी शुरू कर दीं। हमले की सूचना मिलने और मौके पर पहुंचने में सुरक्षा बलों को 30 मिनट का समय लगा। आतंकी इस दौरान पहाड़ियों की तरफ भाग गए। उनके मारे जाने या पकड़े जाने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
आंतकी हमले में मारे गये लोगों के नाम जिनकी अब तक पहचान हो चुकी है उनमें 1. मनुज नाथ (कर्नाटक) 2. शिवम मोगा (कर्नाटक) 3. लेफ्टिनेंट विंजय नरवाल (हरियाणा) 4. हिमांशी नरवाल (हरियाणा) 5. शुभम द्विवेदी (यूपी) 6. दिलीप डेसले (महाराष्ट्र) 7. अतुल मोहने (महाराष्ट्र) 8. सैयद हुसैन शाह (अनंतनाग) 9. सुदीप नेवपाने (नेपाल) 10. बिटन अधकेरी उधवानी कुमार (यूएई) 11. संजय लेले 12. हिम्मत कलाथय 13. प्रशांत कुमार 14. मनीष रंजन (हैदराबाद) 15. रामचन्द्रन 16. शलिंदर कल्पिया 17. दिनेश मिरानिया (छत्तीसगढ़) है।