उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के अमेठी ( Amethi ) में जामो के कल्याणपुर गांव में सोमवार देर रात दिल दहला देने वाली वारदात हुई। मुर्गी फार्म पर सो रहे दलित युवक शिवम कोरी (25) की बांके से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हमलावरों की क्रूरता का आलम यह रहा कि शिवम का सिर धड़ से अलग हो गया। घटना के बाद से गांव में तनाव है। पुलिस ने चार नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों नामज़द आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है ।
हमलावर ने बांके से इतनी तेज हमला किया कि सिर धड़ से अलग हो गया। लहूलुहान हालत में परिजन उसे अमेठी ( Amethi ) जिले के अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।अस्पताल में पिता बेटे का कटा सिर अपने हाथों से संभालता दिखा। वहीं, हत्या की खबर पाकर पत्नी बेहोश हो गई।
थाना जामो अन्तर्गत ग्राम कल्याणपुर में एक व्यक्ति को धारदार हथियार से घायल करने व उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में #AddlSP_अमेठी द्वारा दी गयी बाइट। pic.twitter.com/0PoajURWIO
— AMETHI POLICE (@amethipolice) April 21, 2025