Saturday, April 26, 2025

Education, News, Uttar Pradesh

UP Board Result 2025:यूपी बोर्ड परीक्षा में 12वीं में प्रयागराज की महक जायसवाल और हाई स्कूल में यश प्रताप ने किया टॉप

Prayagraj's Mehak Jaiswal topped the UP Board 12th exam and Yash Pratap topped the high school exam

( )  के 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं।12वीं कक्षा में प्रयागराज की महक जायसवाल (UP Board ) ने टॉप किया है। महक ने 500 में से 486 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। महक ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 97.20% अंक हासिल किए हैं। बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई का पुरा, प्रयागराज की मेधावी छात्रा (Mahak Jaiswal) ने पूरे प्रदेश में नाम रोशन किया है।

यूपी बोर्ड (UP Board )परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणामों को देखें तो छात्र-छात्राओं में कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि, बाजी लड़कियों ने ही मारी।महक ने सभी विषयों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें सबसे अधिक अंक (100 में से 99) भौतिकी और जीव विज्ञान में मिले हैं। इसके बाद, महक को रसायन विज्ञान में 98 अंक मिले हैं। हिंदी और अंग्रेजी में उन्हें 95-95 अंक मिले हैं। हालांकि, इंटरमीडिएट टॉपर को किसी भी विषय में सौ फीसदी अंक नहीं मिले हैं, बावजूद इसके उन्होंने पूरे प्रदेश में पहला स्थान सुरक्षित किया है।

यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में 90.11 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15% छात्र उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल के टॉपर्स में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत घटा है, जबकि 12वीं के उत्तीर्ण प्रतिशत में वृद्धि हुई है।

टॉप-3 में छह विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। चार छात्र-छात्राओं ने रैक-2 हासिल की है। वहीं, रैंक-3 पर एक छात्रा का नाम शामिल है।
रैंक नाम जिला प्रतिशत
1 महक जायसवाल प्रयागराज 97.20%
2 साक्षी अमरोहा 96.80%
2 आदर्श यादव सुल्तानपुर 96.80%
2 शिवानी सिंह प्रयागराज 96.80%
2 अनुष्का सिंह कौशाम्बी 96.80%
3 मोहिनी इटावा 96.40%

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई!

आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को…

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 25, 2025

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *